अपराध के खबरें

यूपी में 22 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले,देखें लिस्ट"

संवाद

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 22 IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं. लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, कानपुर देहात, हापुड़, मैनपुरी, जालौन, संत कबीर नगर, बलरामपुर समेत 12 जिलों के कप्तान बदले गए हैं.

संजीव कुमार को लखीमपुर खीरी से मुजफ्परनगर भेजा गया है. गणेश प्रसाद साहा को गौतम बुद्ध नगर से लखीमपुर खीरी भेजा गया है. सौरभ दीक्षित को डी.सी.पी प्रयागराज कमिश्नरेट से पुलिस अधीक्षक कासगंज की जिम्मेदारी गई है. वहीं दीपक भुकर पुलिस अधीक्षक हापुड़ को डी.सी.पी प्रयागराज कमिश्नरेट बनाया गया है.

यूपी में 22 आईपीएस अफसरों के तबादले

लखनऊ ।
संजीव सुमन SSP मुज़फ्फरनगर बने 

गणेश प्रसाद साहा SP लखीमपुर खीरी 

बी बी जी टी एस मूर्ती SP कानपुर देहात 

सौरभ दीक्षित SP कासगंज 

दीपक भुकर डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट 

अभिषेक वर्मा SP हापुड़ 

संजय कुमार SP इटावा 

सत्यजीत कुमार गुप्ता SP संतकबीरनगर 

केशव कुमार SP बलरामपुर 

प्राची सिंह SP श्रावस्ती 

विनोद कुमार SP मैनपुरी 

इराज राजा SP जालौन 

सोनम कुमार डीसीपी आगरा कमिश्नरेट 

राजेश कुमार सक्सेना PAC कमांडेंट रायबरेली

हेमंत कुटियाल SP विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन 

अरविन्द कुमार मौर्या SP यातायात निदेशालय 

अनिरुद्ध कुमार SP ग्रामीण मेरठ 

विनीत जायसवाल DGP मुख्यालय अटैच 

जय प्रकाश सिंह DGP मुख्यालय अटैच 

सुनीति DGP मुख्यालय अटैच 

रवि कुमार DCP गाज़ियाबाद कमिश्नरेट

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live