उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 22 IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं. लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, कानपुर देहात, हापुड़, मैनपुरी, जालौन, संत कबीर नगर, बलरामपुर समेत 12 जिलों के कप्तान बदले गए हैं.
संजीव कुमार को लखीमपुर खीरी से मुजफ्परनगर भेजा गया है. गणेश प्रसाद साहा को गौतम बुद्ध नगर से लखीमपुर खीरी भेजा गया है. सौरभ दीक्षित को डी.सी.पी प्रयागराज कमिश्नरेट से पुलिस अधीक्षक कासगंज की जिम्मेदारी गई है. वहीं दीपक भुकर पुलिस अधीक्षक हापुड़ को डी.सी.पी प्रयागराज कमिश्नरेट बनाया गया है.
यूपी में 22 आईपीएस अफसरों के तबादले
लखनऊ ।
संजीव सुमन SSP मुज़फ्फरनगर बने
गणेश प्रसाद साहा SP लखीमपुर खीरी
बी बी जी टी एस मूर्ती SP कानपुर देहात
सौरभ दीक्षित SP कासगंज
दीपक भुकर डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट
अभिषेक वर्मा SP हापुड़
संजय कुमार SP इटावा
सत्यजीत कुमार गुप्ता SP संतकबीरनगर
केशव कुमार SP बलरामपुर
प्राची सिंह SP श्रावस्ती
विनोद कुमार SP मैनपुरी
इराज राजा SP जालौन
सोनम कुमार डीसीपी आगरा कमिश्नरेट
राजेश कुमार सक्सेना PAC कमांडेंट रायबरेली
हेमंत कुटियाल SP विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन
अरविन्द कुमार मौर्या SP यातायात निदेशालय
अनिरुद्ध कुमार SP ग्रामीण मेरठ
विनीत जायसवाल DGP मुख्यालय अटैच
जय प्रकाश सिंह DGP मुख्यालय अटैच
सुनीति DGP मुख्यालय अटैच
रवि कुमार DCP गाज़ियाबाद कमिश्नरेट