संवाद
मुजफ्फरपुर: कटरा में बागमती नदी पर 2.5 किलोमीटर लम्बा उच्चस्तरीय पुल बनेगा. इसको लेकर मुज़फ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि NH527C मझौली से चुरौत निर्माणाधीन सड़क के प्राकलन में बागमती नदी पर पुल का प्रावधान नही होने से कटरा औराई के लोगों को परेशानी हो रही थी.
सांसद अजय निषाद ने कहा कि बागमती नदी पुल की लंबाई अब 2.5 किलोमीटर कर दी गई है. जिसका टेंडर दो माह बाद मार्च निकल जायेगा. जल्द ही NH28 मुज़फ्फरपुर से बरौनी फोरलेन सड़क का कार्यारंभ हो जाएगा. साथ ही नगर के बाहर से रिंग रोड निर्माण की भी स्वीकृति हो गई है. सांसद NHAI के विषय को लेकर लगातार पत्र के माध्यम के साथ संसद में शून्यकाल और 377 में संसद में भी इस मामले को उठाया था.