संवाद
भारत में कोरोना से मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है। तीन साल पहले आज ही के दिन देश में पहला मामला मिला था। वहीं आज यानी मंगलवार को देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने दर्ज किए गए। जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,755 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना महामारी के कारण 5,30,740 लोगों की जान गई है इसके अलावा इस वायरस ने 4.46 करोड़ (4,46,82,785) लोगों को संक्रमित किया है।