राजवंशी कल्याण परिषद द्वारा बांटा गया कम्बल बितरण
बलरामपुर कटिहार -बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत महिशाल पंचायत के वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य प्रणव कुमार के आवास में राजवंशी कल्याण परिषद के सौजन्य से कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया । जिसमें गरीब, असहाय, वृद्धजनों के बीच बाटा गया। राजवंशी कल्याण परिषद के जगन्नाथ दास एवं प्रणव कुमार दास ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें महिशाल पंचायत के वार्ड संख्या 5 के गरीब तबके के लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। जिसमें केली देवी, आदिना देवी, लीला देवी, मकेश्वर ठाकुर,कामों कुमारी, जगिया देवी, जगदीश रविदास, महेंद्र गिरी,बुधनी देवी, मघिया देवी, महेंद्र दास, प्राण चंद्र दास, चमारिन देवी, शकुंतला देवी को कंबल दिया गया।इस मौके प्रणव कुमार दास, युगल किशोर दास, संगीता कुमारी, जयकिशन दास, धीरज कुमार दास, दीपमाला कुमारी , विवेकानंद दास, आदि उपस्थित थे।