जब सितारे चमकने लगते हैं तो उनकी संघर्ष गाथा किसी को नजर नहीं आती आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिहार मूल की भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री प्रियंका महाराज की संघर्ष गाथा।फिल्मों में काम कर के बड़ा कलाकार बनने का सपना तमाम लड़के लड़कियां देखते हैं. कई कलाकारों का शुरुआती सफर बहुत ही मुश्किल भरा होता है, जिस से आने वाले लोगों को सीख भी मिल सकती है. इस के जरीए वे तमाम तरह की परेशानियों से बच सकते हैं. बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली प्रियंका महाराज के फिल्मी सफर की कहानी काफी मुश्किलों भरी रही, पर अब वे कामयाबी की राह पर हैं. जद्दोजेहद के उस दौर में वे काफी परेशान थीं. उन्हें लग ही नहीं रहा था कि कामयाबी मिलेगी.
प्रियंका महाराज की मां टीचर थीं. अब वे नौकरी छोड़ कर बेटी के साथ रहती हैं. प्रियंका के पिता इंस्पैक्टर थे. पहले वे बेटी को फिल्म लाइन में नहीं भेजना चाहते थे, पर जब बेटी की जद्दोजेहद को देखा, तो मदद के लिए आगे बढ़े. आज वे इस दुनिया मे नही हैं. प्रियंका पहली बार जब हीरोइन बनने मुंबई पहुंची तो वहां ऐसे दलालों के चक्कर में पड़ गईं जिन्होंने इनका पूरा पैसा ठग लिया खुद को एक बड़े स्टार का रिश्तेदार बताकर फिल्मों में काम दिलाने के बहाने मुंबई बुलाया था। प्रियंका के साथ उनकी मां भी मुंबई गई थी वह भी बिना अपने पति को बताए हुए जब पैसे खत्म हो गए तो कई दिन फुटपाथ पर बिताया कोई जानने पहचानने वाला नहीं था इसी दौरान एक परिचित की नजर इन लोगों पर पड़ी और फिर यहीं से शुरू हुआ माया नगरी की माया। उस व्यक्ति ने मुंबई में रहने का ठिकाना दिया छोटी मोटी भूमिकाओं के साथ फिल्म और सीरियल्स में प्रियंका की इंट्री हो गई बिना किसी गॉडफादर के प्रियंका ने कई सारी विज्ञापन फिल्में और टीवी शो की।