संवाद
जनता दल यूनाईटेड के अंदर बाकी नेताओं का जुबानी हमला झेल रहे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर सोमवार शाम भोजपुर में हमला हुआ.कुशवाहा ने खुद हमले की जानकारी शेयर भी की.
घटना को लेकर जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने स्वयं ट्वीट कर बताया है कि अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका. सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले.
उपेंद्र कुशवाहा बक्सर में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर पटना वापस लौट रहे थे. इसी बीच जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ के पास उनकी गाडी पर पत्थर चलाये गये.
उपेंद्र कुशवाहा ने खुद इसकी जानकारी शाम 6:46 पर सोशल मीडिया पर शेयर की.जानकारी के अनुसार पथराव देखकर काफिले की गाड़ियां रुकीं और हमलावर को पकड़ने की कोशिश की गई.इसपर पथराव करने वाले लोगों और कुशवाहा समर्थकों में हिंसक झड़प हो गई.इसमें आधा दर्जन लोग घायल हैं.