अपराध के खबरें

सेल्यूट : बहादुर महिला पुलिसकर्मी की मुस्तैदी से लूट की बड़ी घटना हुआ नाकाम

संवाद 
 न राइफल लूटने देगें न बैंक लूटने देगें...मुझे मारोगे तो मैं भी तुमलोगों को मार दूंगी...वैशाली में तैनात दो जाबांज महिला सिपाहियों की कार्यशैली बिहार पुलिस के अन्य सिपाहियों के लिए अनुकरणीय...सदर थाना क्षेत्र के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, सेंदुआरी शाखा लूटने आए लूटेरों के गन पॉइंट पर रहने के बाबजूद बैंक में तैनात सिपाही जूही कुमारी और शांति कुमारी ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए लूटेरों पर फायरिंग पोजीशन में तानी अत्याधुनिक राइफल...दोनों सिपाही के पोजीशन लेने के बाद बाइक से आया सभी लुटेरा बाइक छोड़ हुआ फरार...इस तरह दोनों महिला सिपाही ने अपना वैपन और बैंक दोनों को लूटने से बचाया...घटना की सूचना पर अविलंब पहुँचे जिला पुलिस कप्तान श्री मनीष...जिला की सभी सीमा को किया गया सील...बैंक के CCTV से लूटेरों की पहचान सुनिश्चित कर गिरफ्तारी के लिए रेड शुरू...अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए बैंक लूटने से बचाने वाली दोनों कर्तव्यनिष्ठ महिला सिपाहियों को पुरस्कृत करने की जिला पुलिस कप्तान श्री मनीष ने की घोषणा...वैशाली एसपी ने कहा मुझे गर्व है उन दोनों महिला जवानों पर,जिसने अपनी जान जोखिम में डाल कर बैंक को लूटने से बचाया...नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना महिला सशक्तिकरण को दोनों महिला सिपाहियों ने उस लोकतंत्र की आदि भूमि वैशाली की धरती पर किया प्रस्तुत जहां विश्व में महिला को पुरुष की सभा मे बैठने का अधिकार गौतम बुद्ध ने दिलाया...

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live