भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने शादी कर ली है.
दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने मुंबई में बेहद साधारण तरीके से सात फेरे लिए. राहुल और अथिया की शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए. हालांकि, कुछ दिन बाद ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें करीब 3000 लोगों के शामिल होने की संभावना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका, मेंटॉर गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने शिरकत की. वहीं न्यूजीलैंड सीरीज की वजह से रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे क्रिकेटर्स शादी में शामिल नहीं हो सके.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शादी के बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी हनीमून पर नहीं जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी जानकारी मिली है.
दरअसल, दोनों का शेड्यूल अभी काफी पैक्ड है, ऐसे में दोनों शादी के बाद अपने-अपने काम में व्यस्त हो जाएंगे.