संवाद
पटना: बिहार में हाल के दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में शराब के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमले हुए हैं. इसी कड़ी में बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले में छापेमारी करने गए एक जवान की मौत हो गई. इसी मामले को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने साफ-साफ कहा कि शराब माफियाओं को बुलडोजर से स्वाहा कर देना चाहिए.
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पप्पू यादव ने शराब माफियाओं पर जमकर निशाना साधा. जाप सुप्रीमो ने कहा कि शराब, बालू और जमीन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. शराब माफियाओं को बुलडोजर से बुलडोज करने की आवश्यकता है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि इन लोगों को स्वाहा कर देना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि शराब गरीब बनाता है और उसे बनवाते हैं बड़े-बड़े नेता लोग, इसलिए इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. खासकर मुजफ्फरपुर शराब माफियाओं का गढ़ है. इन लोगों की मिलीभगत से ये सब हो रहा है. इसलिए इनकी संपत्तियों की जांच होनी चाहिए.
दरअसल इससे पहले भी जाप सुप्रीमो पप्पू यादव शराब माफियाओं पर हमला बोल चुके हैं. उनका कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत के कारण बड़े माफिया नहीं पकड़े जा रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि शराबबंदी से सबसे ज्यादा गरीब वर्ग के लोग जेल गए हैं. लगातार शराब माफिया कारोबार कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की मिलीभगत के कारण बड़े माफिया नहीं पकड़े जा रहे हैं और गरीब शराब का शिकार होकर मरते जा रहे हैं.
बता दें कि मुजफ्फरपुर में शराब माफिया को पकड़ने गए एक जवान की बूढी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई है. दरअसल जवान अलग-अलग टीम बनाकर रेड मारने के लिए निकले थे. दीपक के साथ नाव पर दो अन्य जवान थे. वे लोग नदी उस पार पहुंचे. वहां कुछ शराब माफिया चुलाई शराब बना रहे थे. उन्हें भनक लग गई थी. वे लोग भागने की कोशिश करने लगे. दो माफिया को दीपक ने पकड़ लिया था. इस दौरान दीपक के साथ दोनों की नदी में हाथापाई हुई. दीपक गहरे पानी में चला गया और दोनों माफिया तैर कर निकल भागे. दूसरा जवान मदद के लिए चिल्लाने लगा. लेकिन देर हो चुकी थी. जब तक दूसरी टीम पहुंची दीपक की मौत हो चुकी थी.