संवाद
दरभंगा। नगर थाना क्षेत्र के राज हाई स्कूल की चहारदीवारी के मुख्य लोहे का गेट गिरने से मौके पर ही मृत 8 वर्षीय माही कुमारी का शव पोस्टमार्टम होने के बाद जैसे ही घर पहुंचा आक्रोशित लोगों ने हसनचक के चंद्रशेखरआजाद चौक को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि मृतक के परिजनों को मुआवजा और राज हाई स्कूल के प्रबंधक पर मामला दर्ज कर कारवाई की जाय।
आक्रोशित लोगों ने लगभग 4 घंटों तक चौक को जाम रखा। जाम के दौरान लोगों ने पुलिस-प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर नगर थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह पहुंच कर लोगों को समझाया-बुझाया तब जाकर लोग शांत हुए। वहीं सदर बीडीओ विजय कुमार सौरभ पहुंचकर परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपए का चेक दिया। वहीं राज हाई स्कूल के प्रिंसिपल से वार्ता कर परिजनों को मुआवजा देने को कहा, तो स्कूल के प्रिंसिपल ने दो लाख रुपए देने की बात कही, तो आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम खत्म किया। बता दें कि 8 वर्षीय जो सुनील राम की पुत्री माही कुमारी, हसनचक की रहने वाली थी। सोमवार की देर शाम गेट के पास खेल रही थी, उसी दौरान लोहे का गेट उसके ऊपर गिर गया, जिससे मौके पर ही माही कुमारी की मौत हो गई।