केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई निर्मल चौबे की पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज में मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में ना तो अस्पताल अधीक्षक मौजूद थे ना ही सीनियर व जूनियर डॉक्टर।सभी की लापरवाही और उनकी अनुपस्थिति के कारण उनकी जान चली गई। भारी तादाद में मृतक के परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास और अन्य डॉक्टर को घेरकर हंगामा किया। जिसको लेकर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। हालाँकि इस मामले को लेकर डॉक्टर विनोद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है मृतक निर्मल चौबे 65 वर्ष के थे। शाम चार बजे उन्हें सांस की समस्या होने पर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया था। परिजनों का आरोप है की उस समय इमरजेंसी में भी कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। डॉक्टर की लापरवाही से उनकी जान चली गई। हालाँकि केंद्रीय मंत्री फ़िलहाल हैदराबाद में हैं । जिनका परिवार भागलपुर के मानिक सरकार कालीबाड़ी में रहता है।