जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के नेता डरते हैं. मोदी जी, अमित शाह जी, आरएसएस के लोगों ने हिंसा नहीं देखी है. वे डरते हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई नेता यहां पैदल ऐसे नहीं चल सकता इसलिए नहीं कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे बल्कि इसलिए क्योंकि वो डरते हैं.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समापन अवसर पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनसभा में राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने गांधी जी से सीखा है कि जीना है, तो डरे बिना जीना है. मैं चार दिन तक यहां ऐसे पैदल चला. मैंने बस यही सोचा कि बदल दो मेरी टीशर्ट का रंग, लाल कर दो. लेकिन जो मैंने सोचा था, वही हुआ. जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया. मुझे प्यार दिया. दिल खोलकर मुझे प्यार दिया. अपना माना. प्यार से आंसुओं से मेरा स्वागत किया.