संवाद
दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने अंतर जिला वाहन के एक चोर को एक मालवाहक पियाजो के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की है। गिरफ्तार चोर की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव के रामदेव साह के पुत्र राजा साह के रूप में हुई है। पियाजो गाड़ी की चोरी कटहलबाड़ी ओवर ब्रिज के नीचे से 14 जनवरी को हुई थी। चोरी के बाद गाड़ी मालिक कटड़बाड़ी निवासी विजय यादव ने विश्वविद्यालय थाना में 14/23 कांड दर्ज करवाया था। सिटी पुलिस को शुक्रवार की शाम सूचना मिली थी कि चोरी की गई पियाजो गाड़ी एक होटल के पास खड़ी है। शनिवार को पुलिस ने गाड़ी के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश आर्य ने बताया कि वाहन चोर समस्तीपुर में कई चोरी को अंजाम दे चुका है। पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।