टीम ऑस्ट्रेलिया को आगामी फरवरी महीने से भारतीय सरजमीं का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम को टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले ही टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने अपने संन्यास के संकेत देकर क्रिकेट जगत में बड़ी हलचल मचा दी है.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ वार्नर ने साफ़ तौर पर खुद को टेस्ट क्रिकेट से दूर करने की बात करते हुए खुद के आगामी भविष्य पर बात करते हुए बड़ा बयान दे दिया है.
David Warner ने बताया कब लेंगे रिटायरमेंट
दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ियों में शुमार डेविड वार्नर ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगा कर अपने आलोचकों का मुहँ बंद किया था. टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए वार्नर लम्बे समय से टीम की जीत में अहम योगदान देते हुए नजर आये है. ऐसे में अपने रिटायरमेंट पर बात करते हुए स्काई स्पोर्ट्स ने इंटरव्यू में डेविड वॉर्नर ने कहा,
'संभवतः यह साल मेरे अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी साल होगा, लेकिन मेरी निगाहें 2024 के टी20 विश्व पर भी है. अगर मेरा चयन होता है तो मैं ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिलाने की ज़रूर कोशिश करूंगा. हम अमेरिका में होने वाले टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहना चाहेंगे. मैं भारत और इंग्लैंड में भी सीरीज जीतना चाहता हूं.'
बिग बैश में योगदान का दिया वादा
बहराल अभी के लिए डेविड वॉर्नर बिग बैश में खेल रहे है. बिग बैश में भी वार्नर सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक होने के साथ-साथ सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक माने जाते है. बिग बैश पर बात करते हुए उन्होंने कहा,
'मैंने दो साल के लिए बिग बैश में सिडनी के साथ करार किया है और ये मेरे योगदान देने का समय है. मेरे पास अब ये करना का समय हैं और अगला साल यह संभवत: मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम साल होगा.'
इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाये 17000 से ज्यादा रन
साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले डेविड वॉर्नर के करियर की बात करे तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 101 टेस्ट, 141 वनडे और 99 टी20 मुकाबले खेले है. टेस्ट में डेविड वॉर्नर 184 पारियों में 46 से ज्यादा की औसत से 8132 रन बना चुके है. इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे शतक और 25 शतक भी जमाये है.
139 वनडे पारियों में वार्नर 44 से ज्यादा की औसत से 6007 रन बना चुके है जिसमें 19 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी वार्नर 1 शतक जमा चुके है. उनके नाम 141.31 की शानदार स्ट्राइक रेट से 2894 रन दर्ज है. आईपीएल में भी वार्नर 5881 रनों के साथ सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी है.