इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है अपराध के दुनिया से जहां सीवान के वांटेड और कुख्यात अपराधी मो. फैसल उर्फ तौफीक को गिरफ्तार किया है। पिछले साल सीवान में रईस खान के काफिले पर गोलीबारी करने की वारदात में ये शामिल था।जनकारी के अनुसार दिल्ली के शाहीनबाग से गिरफ्तार किया गया है।