अपराध के खबरें

घायल टेंपो चालक के लिए मसीहा बनकर आए सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह

संवाद 

छपरा। बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री तथा सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस के दिन मानवता की अद्भुत मिसाल को प्रस्तुत किया है।सारण जिले के प्रभारी मंत्री होने के कारण सुमित सिंह सुबह में छपरा पहुंचे थे जहां उन्होंने आयोजित जिला स्तरीय राजकीय समारोह में झंडोत्तोलन किया झंडोत्तोलन के बाद पटना वापसी के क्रम में छपरा गारखा के बीच जब मंत्री का काफिला गुजर रहा था उसी समय रोड पर एक घायल टेंपू ड्राइवर तड़प रहा था कोई उसे देखने वाला नहीं था इतने में उस पर मंत्री जी की नजर पड़ी और मंत्री जी ने अपने पूरे काफिले को रोक दिया काफिले के साथ चल रहे एंबुलेंस में अपनी देखरेख में घायल ड्राइवर को तत्काल गरखा हॉस्पिटल भेजा। तथा जिले के स्वस्थ्य पदाधिकारी से बात कर घायल व्यक्ति को अविलंब उचित चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने की अनुरोध किया। बीच सड़क पर मंत्री जी का काफिला काफी देर तक रुक रहा जब तक वह घायल व्यक्ति वहां से चला नहीं गया उसके बाद उन्होंने अपने काफिले के साथ चल रहे हैं अपने सहकर्मियों को हॉस्पिटल भी भेजा। दूरभाष पर बातचीत के क्रम में मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जनतंत्र में जनता मालिक है आप किसी भी पद पर हो सड़क के किनारे कोई भी व्यक्ति घायल हो मुसीबत में हो तो आपका पहला नागरिक कर्तव्य है कि आपको उसकी सहायता करनी है चाहे आप आला अधिकारी हो मंत्री हो जनप्रतिनिधि हो या आम आदमी हो लोगों से उन्होंने अपील की कि इस तरह की मानवीय पहलुओं को बढ़ावा दीजिए। ऐसे किसी की जान बचती है और इससे बड़ी सेवा कुछ नहीं हो सकती। मंत्री सुमित कुमार सिंह के निजी मीडिया प्रभारी अनूप नारायण सिंह ने बताया कि घायल टेंपो ड्राइवर का समुचित इलाज चल रहा है तथा मंत्री जी के पहल के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए उसका इलाज प्रारंभ कर दिया घायल व्यक्ति खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live