वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सररिया पंचायत वार्ड नंबर 5 में एक युवक संजय राय पिता बूटन राय ने जहर खाकर जीवनलीला समाप्त कर लिया। घटना के बारे में मृतक की पत्नी रेखा देवी एम परिजनों ने बताया की संजय राय ने अपने पिता बूटन राय से दस धुर जमीन अलग घर बनाने की मांग की थी। लेकिन चार दिन पहले संजय राय की बुरी तरह पिता माता और बहन द्वारा लाठी डंडे से पीटा गया। इस दौरान ग्रामीणों ने झगड़ा तो छुड़ा दिया। लेकिन संजय राय ने कब,कैसे और कहां जहर खाया इसका पता किसी को नहीं है। जब मुंह से झाग आने लगा तो परिजन वैशाली थाना क्षेत्र के कनिया चौक इलाज के लिए ले गये। लेकिन ठीक नहीं होने पर लालगंज सियाराम राय के क्लिनिक में ले गये। वहां से डाक्टर ने पटना ले जाने की सलाह दी। इसी दौरान सोमवार की रात में संजय राय की मौत हो गयी और पिता फरार हो गये। जब शव घर पर सररिया लाया गया तो वहां किसी भी ग्रामीण ने शव को उठाने से मना कर दिया। क्योंकि बूटन राय से ग्रामीण भी पीड़ित है। बताया गया कि दर्जनों ग्रामीण को झूठे केस में फंसा चुके हैं। मौके पर आज मंगलवार के दिन सररिया पंचायत के मुखिया पति लखिंद्र प्रसाद यादव पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मुखिया पति के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शव को दाह संस्कार के लिए ले गये। मृतक के पिता के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है। बूटन राय अभी भी फरार हैं।