जगन्नाथ दास
बलरामपुर कटिहार -बलरामपुर प्रखंड के अंतर्गत कलनाबाडी गांव में सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन यज्ञानुष्ठान आरंभ हो गया है। जिसमें प्रखण्डवासीयो में भक्तिमय होकर हरिनाम का गूंज गाया जा रहा है। कलनबाड़ी गांव के महिलाओं ने 108 कलश यात्रा निकाली। स्थानीय नेता जगन्नाथ दास, जिला पार्षद अशोक कुमार सिंह, लोजपा रामबिलास जिलाअध्यक्ष संगीता देवी दीपप्रज्ज्वलित कर उद्धाट्टान किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञानुष्ठान का आरंभ हुआ। इस दौरान विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई।पुजा अर्चना को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बंगाल के संकीर्तन शिव पार्वती सम्प्रदाय हेमताबाद राधारानी सम्मप्रदाय , जय जगतवंधु महानाम नारदलीला महजमवाडी, राधा रानी सम्प्रदाय खेत्राबाडी, भाई बहन सम्मप्रदाय रायगंज,मांघवा बाउड संकीर्तन सम्मप्रदाय, गैरागौ महाप्रभु सम्मप्रदाय भाग ले रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए दीपक कूमार दास, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सुरेश महतो , सुधीर कुमार दास, विजय कुमार दास,सुवोध कुमार दास, प्रकाश कुमार दास, मुकेश कुमार दास,डोमा मोहतो, मोहन सिंह,रामु सिंह,प्रभात कुमार दास सहित संपूर्ण ग्रामीणजन जुट हुए हैं।