फिल्म का डायलॉग है इसे अब बिहार की युवा पीढ़ी अपने जीवन में उतार रही है जो बिहार ज्ञान-विज्ञान अध्यात्म की भूमि रहा है वहां पर ऐसे गलत विचारधारा को फैलाया जा रहा है।आपने प्रेम का इजहार करते हुए प्रेमी प्रेमिका को कई रूपों में देखा होगा जहां प्रेमी प्रेमिका को गुलाब का फूल देता है या अन्य कई तरीके होंगे पर बिहार के सीतामढ़ी से आई यह वायरल तस्वीर कुछ और ही कहानी कह रही है प्रेमिका ने अपने प्रेमी के माथे पर कट्टा लगाया है और प्रेम का इजहार कर रही है सोचिए कि वर्तमान में युवा पीढ़ी अपनी दबंगई साबित करने के लिए सोशल मीडिया पर क्या क्या पोस्ट कर रहे हैं उनके दिमाग में क्या कुछ चल रहा है इस तरह का ट्रेंड समाज के लिए कितना खतरनाक है और ऐसी चीजों पर विराम कौन लगाएगा फिलहाल सीतामढ़ी जिला प्रशासन वायरल तस्वीर में नजर आ रहे युवा युवती की तलाश कर रही है।सीतामढ़ी में प्रेमी प्रेमिका का प्यार का करने का अंदाज बदल गया है। जहां अपने शराब कारोबारी प्रेमी के साथ प्रेमिका कदम से कदम मिलाकर चल रही है। मामला जिले डुमरा थाना क्षेत्र की है। जहां किसी गांछी में दोनो प्रेमी और प्रेमिका हथियार के साथ नजर आ रहे है। दोनो का एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लड़के द्वारा अपने फेसबुक आईडी से यह तस्वीर वायरल किया गया हैं। जिसमे लड़की स्मॉक करते दिख रही है। लड़के की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी अंदेश कुमार के रूप में की है। वही लड़की डुमरा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव की रहने वाली है। लड़का खजुरिया चौक के पास पान का दुकान चलाता है। पूर्व में वह शराब कांड में तीन बार जेल जा चुका है। इस संबंध में डीएसपी सदर सुबोध कुमार ने बताया की मामला संज्ञान में नहीं था। वायरल तस्वीर का जांच कर उचित कारवाई करेंगे।