संवाद
भारत की अध्यक्षता में होने वाली जी-20 सम्मेलन की यहां सोमवार को आयोजित पहली बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा, पश्चिम बंगाल उत्तर-पूर्वी और पूर्वी देशों के लिए गेट-वे है। बर्मा, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल जैसे देशों का कारोबार पश्चिम बंगाल के जरिए ही भारत के साथ होता है। उसमें सोने पर सुहागा यह है कि कोलकाता देश की सांस्कृतिक राजधानी है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत को जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता की जिम्मेदारी मिलना पूरे देश के लिए गौरव की बात है।