राजद के सिपहसालार बिस्कोमान चेयरमैन सह विधान पार्षद डॉ सुनील कुमार सिंह के पुत्र के हल्दी समारोह में जब पवन सिंह और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई तो यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई पवन सिंह हल्दी रस्म कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रोग्राम प्रस्तुत करने गए थे जहां उनकी मुलाकात राजद के युवराज और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद परिवार के अन्य वरीय सदस्यों से हुई काफी आत्मीय बातचीत हुई पर यह बातचीत कोई राजनैतिक नहीं थी डॉक्टर सुनील कुमार सिंह राजद के सबसे विश्वस्त सिपहसालार हैं उनके पुत्र की शादी थी तो इसमें राजद के ही ज्यादातर चेहरे नजर आए तमाम बड़े नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ता तक इस कार्यक्रम में शामिल थे वैसे इस समारोह में भाजपा के भी कई दिग्गज नेता नजर आए पवन सिंह के राजद में जाने को लेकर कयासों का दौर उसी दिन से प्रारंभ हो गया है माना जा रहा है कि राजद विधान पार्षद डॉ सुनील कुमार सिंह राजद में राजपूत लॉबी को मजबूत करने के लिए पवन सिंह को राजद में एंट्री करा सकते हैं चर्चा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राजद पवन सिंह को राजपूत बहुल किसी लोकसभा क्षेत्र से आजमा सकती है पवन सिंह पिछले एक दशक से भाजपा के साथ हैं भाजपा के कार्यक्रमों में जाते हैं भाजपा के स्टार प्रचारक हैं पर भाजपा के तरफ से अभी तक उनके लिए कोई सॉफ्ट कॉर्नर नहीं दिखाया गया है मनोज तिवारी रवि किशन और निरहुआ के लोकसभा में एंट्री के बाद पवन सिंह भोजपुरी के एक ऐसे कलाकार हैं जिनकी इंट्री लोकसभा में भाजपा चाहती तो हो जाती पहले यह भी चर्चा थी कि उन्हें उत्तर प्रदेश या पश्चिम बंगाल के किसी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनाएगी पर भाजपा के ही एक सांसद और भोजपुरी फिल्मों से नाता रखने वाले के चलते अंतिम समय में पवन सिंह का टिकट कट गया था भाजपा में पवन सिंह के सबसे बड़े समर्थक एसआईएस वाले पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा माने जाते हैं पवन सिंह सर्वजनिक रूप से आरके सिन्हा को पूरा सम्मान देते हैं पर अब बदले माहौल में पवन सिंह राजद विधान पार्षद डॉ सुनील कुमार सिंह के गुट में नजर आने लगे हैं यह देखना दिगर होगा कि आने वाले समय में पवन सिंह राजद की लालटेन की लौ को तेज करते हैं या फिर अपने पुराने घर में ही रहकर कमल को खिलाने का प्रयास करते हैं।