पटनाः बनारस से डिब्रूगढ़ की यात्रा पर निकला गंगा विलास क्रूज बिहार में है और अपनी यात्रा के पहले दिन के साथ सुर्खियों में है. क्रूज के हर दिन की यात्रा पर नई खबरें आ रही हैं, ऐसी ही बुधवार को क्रूज के बिहार के सिमरिया घाट पहुंचने की खबर आई. सामने आया कि बेगूसराय के सिमरिया में क्रूज पर सवार सैलानियों के स्वागत की काफी तैयारियां की गई थीं, लेकिन क्रूज सिमरिया गंगा घाट पर रुका ही नहीं. हालांकि यहां पर रुकना क्रूज के तय रूट में शामिल था.