बिहार में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर हो चुके हैं. सूबे में तेजल के दामों में स्थिरता बनी हुई है. नए साल के पहले सप्ताह भी भाव में कुछ खास बगलाव नहीं है. लगभग सभी जिलों में भाव गुरुवार के ही तरह हैं. कहीं एक रुपये तो कुछ पैसे की गिरावट और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. अररिया में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 108.87 रुपये प्रति लीटर है. वहीं अरवल में 107.81 है. इसके अलावा औरंगाबाद में 108.84 रुपये प्रति लीटर है. बांका में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 108.38 है.
जानिए आपके शहर में आज कैसे बिक रहा है पेट्रोल-डीजल
– पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर
– गया में पेट्रोल 107.94 रुपये और डीजल 94.69 रुपये प्रति लीटर
– भागलपुर में पेट्रोल 107.94 रुपये और डीजल 94.67 रुपये प्रति लीटर
– पूर्णिया में पेट्रोल 108.98 रुपये और डीजल 95.64 रुपये प्रति लीटर
– मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 108.02 रुपये और डीजल 94.74 रुपये प्रति लीटर
– बक्सर में पेट्रोल 108.55 रुपये और डीजल 95.27 रुपये प्रति लीटर
– समस्तीपुर में पेट्रोल 107.21 रुपये और डीजल 93.99 रुपये प्रति लीटर
– मुंगेर में पेट्रोल 108.82 रुपये और डीजल 95.50 रुपये प्रति लीटर
ऐप से भी पता कर सकते हैं रेट
अगर आप मैसेज के जरिए भाव ना जानना चाहें तो ऐप की मदद से भी डीजल-पेट्रोल की कीमत जान सकते हैं। हर कंपनी के अपने मोबाइल ऐप हैं। आपको सिर्फ उन्हें इंस्टॉल करना है और आप चुटकी में अपने शहर में डीजल-पेट्रोल की कीमत जान सकते हैं। इंडियन ऑयल का ऐप Fuel@IOC के नाम से मिल जाएगा, बीपीसीएल का ऐप SmartDrive के नाम से मिल जाएगा और एचपीसीएल का ऐप HPCL के ही नाम से मिल जाएगा। गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर ही ये ऐप मिल जाएंगे।