संवाद
बम शेल मुख्यमंत्री के हैलीपैड के पास से बरामद हुआ। अगर यह बम फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, समय रहते मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया और बम को निष्क्रीय कर दिया।
चंडीगढ़ 02 जनवरी। चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री आवास के पास सोमवार को एक जिंदा बम शेल मिला। इसकी बरामदगी आज शाम कंसल और नयागांव टी-प्वाइंट के पास से हुई। बम की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई और फिर पूरे इलाके को सील कर दिया गया। सुरक्षा अधिकारियों की ओर से इसकी सूचना सेना को भी दी जा चुकी है।
चंडीगढ़ आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने कहा कि बम को निष्क्रीय कर दिया गया है और यहां आवाजाही रोक दी गई है। इस मामले की सूचना मिलते ही मोहाली और चंडीगढ़ दोनों जगहों से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि बम वहां कैसे पहुंचा। मालूम हो कि इससे पहले भी इस इलाके में बम के गोले मिल चुके हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठने लगे सवाल
बताया जा रहा है कि अगर यह बम फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, समय रहते मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया और बम को निष्क्रीय कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, यह बम शेल मुख्यमंत्री के हैलीपैड के पास से बरामद हुआ। जाहिर है कि यह इलाका पूरी तरह से संवेदनशील जोन में आता है। ऐसे में बेहद सुरक्षित माने जाने वाली जगह पर बम का मिलना हैरान करने वाला है। साथ ही यह घटना सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी की ओर भी इशारा करती है।
घटना के वक्त आवास पर नहीं थे सीएम मान
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सोमवार शाम करीब 4 से 4:30 बजे के बीच सामने आई। पंजाब के सीएम के हेलीपैड और आवास के पास आम के बागान हैं, जहां सबसे पहले ट्यूबवेल ऑपरेटर ने जिंदा बम देखा। इसके तुरंत बाद इसकी सूचना बम निरोधक दस्ता तक पहुंचाई गई।
बताया जा रहा है कि बम की बरामदी के वक्त सीएम भगवंत मान अपने आवास पर नहीं थे। हालांकि, इस घटना को देखते हुए सीएम आवास समेत आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।