बिहार के मोतिहारी में हवाई जहाज का इंधन लदा टैंकर (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) अचानक पलट गया. हादसे के बाद टैंकर में लोड तेल सड़कों पर पानी की तरह बहने लगा. घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. तेल का टैंकर पलटने की जानकारी मिलने के बाद लोग बाल्टी-लोटा लेकर अपने घरों से सड़क की ओर दौड़ पड़े और सड़क पर फैले तेल को जमा करने लगे. लोगों की इस करतूत के चलते घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा- तफरी का माहौल कायम रहा. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के सिकराहना नदी के पास की है.इधर, घटना के काफी देर बाद किसी जागरूक युवा ने पुलिस को फोन के जरिये मामले की जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और तेल लूट रहे लोगों को खदेड़ कर मौके से भगाया. हादसे के बाद पुलिस ने एक क्रेन को मंगवाया और दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को उठवाया. जानकारी के मुताबिक टैंकर बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी से विमान का कच्चा तेल लेकर नेपाल के काठमांडू के लिए जा रहा था.