सीतामढ़ी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के दौरान शुक्रवार को जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिचर्चा भवन के समीप एक युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की हालांकि समय रहते पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बची। जदयू नेता पर है हत्या का आरोप। मामला 2021 का है जदयू नेता शादाब अहमद खान पर हत्या का आरोप है 2 अक्टूबर 2021 को रीगा थाना क्षेत्र के भव्य पुर निवासी जाहिद हुसैन का शव नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक पर nh77 के किनारे मिला था जिसको लेकर नगर थाने में जदयू नेता समय एक आने पर मामला दर्ज करवाया गया था इसी को लेकर जाहिद के भाई आफताब आलम ने शुक्रवार को समाहरणालय के परिचर्चा भवन के समीप आत्मदाह की कोशिश की हालांकि पुलिस ने आफताब को समय रहते गिरफ्तार कर लिया।