DGCA ने Go Air पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. 9 जनवरी को बेंगलुरु-दिल्ली की फ्लाइट में गो एयर का विमान 55 यात्रियों को बेंगलुरु में ही छोड़कर दिल्ली के लिए उड़ गया था. विमानन कंपनी की जांच में पता चला है कि Go Air के कम्युनिकेशन में दिक्कत थी. अब DGCA ने Go Air पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बता दें कि हाल ही में पेशाब विवाद पर एयर इंडिया पर DGCA ने 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।