बिहार सरकार ने नई सेवाशर्त नियमावली को मंजूरी दे दी. इसका सीधा फायदा अब बिहार के साढे तीन लाख से अधिक शिक्षकों को होगा. शिक्षकों के मूल वेतन में जहां 15 फीसदी की वृद्धि होगी तो वहीं उनको अब कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का लाभ भी मिलेगा.सरकार शिक्षकों को सितंबर, 2020 से ही ईपीएफ का लाभ देगी, जबकि मूल वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लाभ 1 अप्रैल 2021 से मिलेगा. सरकार के इस फैसले को इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तोहफे के रूप में देखा जा रहा है. न्यूज 18 आपको बता रहा है शिक्षकों को मिलने वाले उस लाभ के बारे में जिसपर मंगलवार को नीतीश सरकार ने मुहर लगाई. ईपीएएफ में 13 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार देगी जबकि 12 प्रतिशत की राशि शिक्षक के वेतन से काटा जाएगा. इसके अंतर्गत पेंशन का लाभ भी मिलेगा. शिक्षकों की मृत्यु पर इसमें ढाई से छह लाख तक की राशि भी देने का प्रावधान है.