नया साल के दिन ही एक बड़ी खबर आ रही है जल्द ही टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर सकती हैं. ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने अपनी रिपोर्ट ने इसके संकेत दिए हैं. रिपोर्ट की मानें तो टेलीकॉम कंपनियां 10 परसेंट तक रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ा सकती हैं. ARPU को बेहतर करने के लिए कंपनियां ये कदम उठा सकती हैं.
भारत में फोन बिल्स में जल्द ही बढ़ोतरी हो सकती है. टेलीकॉम कंपनियां Airtel, Jio और Vi जल्द ही रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ा सकती हैं. एनालिस्ट्स की मानें तो टेलीकॉम कंपनियां 10 परसेंट तक टैरिफ हाइक कर सकती हैं. ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक 5G लॉन्च के बाद Airtel और Jio FY 23, FY24 और FY25 की चौथी तिमाही में इजाफा कर सकती हैं. एनालिस्ट की मानें तो आखिरी टैरिफ हाइक के सभी बेनिफिट्स टेलीकॉम कंपनियों को मिल चुके हैं.
अब टेलीकॉम कंपनियों का रेवेन्यू और मार्जिन प्रेशर में है. इसकी वजह से टेलीकॉम कंपनियों के लिए टैरिफ हाइक जरूरी हो गया है. Airtel अधिकारी कई मौकों पर टैरिफ हाइक की बात कह चुके हैं. कंपनी लगातार बेहतर ARPU की बात करती रहती है.
पिछले तिमाही में हुई थी मामूली बढ़ोतरी
सितंबर तिमाही में Jio, Airtel और Vi के ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) में मामूली बढ़ोतरी हुई थी. किसी भी टेलीकॉम कंपनी के लिए ARPU बहुत मायने रखता है. इसके आप टेलीकॉम कंपनी की परफॉर्मेंस मापने का पैमाना मान सकते हैं. जहां Jio के ARPU में 0.8 परसेंट की बढ़ोतरी हुई थी.
वहीं Vi ने 1 परसेंट की ग्रोथ रजिस्टर की थी, जबकि Airtel ने 4 परसेंट की ग्रोथ हासिल की थी. हाल में ही एयरटेल ने कुछ सर्किल में अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है. टेलीकॉम कंपनी ने दो सर्किल में मिनिमम रिचार्ज की वैल्यू 155 रुपये कर दी है, जो पहले 99 रुपये थी.
अभी तक नहीं किया है 5G प्लान्स का ऐलान
टेलीकॉम कंपनियों ने अभी तक 5G रिचार्ज प्लान्स का ऐलान भी नहीं किया है. देश में 5G सर्विसेस अक्टूबर में लॉन्च हुई है. मुकेश अंबानी ने लॉन्च इवेंट में 5G प्लान्स के दूसरे देशों के मुकाबले किफायती होने की बात कही थी. हालांकि, इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
अक्टूबर में एयरटेल ने कहा था कि जल्द ही वे प्लान्स का ऐलान करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि टेलीकॉम कंपनियां 5G नेटवर्क के विस्तार का इंतजार कर रही हैं. अभी 5G नेटवर्क चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है. जैसी ही सर्विस ज्यादातर बढ़े शहरों में पहुंचेगी.
कंपनियां नए टैरिफ प्लान्स का ऐलान कर सकती हैं. पिछले साल भी टेलीकॉम कंपनियों ने साल के आखिरी में टैरिफ हाइक किया था. हालांकि, इस साल कंपनियों ने अभी तक नए प्लान्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.