जब 'तारक मेहता' पर भड़का MNS, दी शूटिंग रुकवाने की धमकी तो असित मोदी को मांगनी पड़ी थी माफी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो की गिनती टीवी का सबसे पॉपुलर और लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम है। यह पिछले 15 साल से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है। जेठालाल से लेकर दयाबेन, बाबूजी और टप्पू समेत शो का हर किरदार दर्शकों के दिलोदिमाग में गहरी छाप छोड़ गया। दयाबेन के किरदार को तो फैंस आज भी याद करते हैं। इस किरदार को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी निभा रही थीं, लेकिन 6 साल पहले उन्होंने शो छोड़ दिया। तब से फैंस न सिर्फ दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, बल्कि वो इसके लिए वो मेकर्स पर भड़क भी चुके हैं। एक दशक से भी लंबे वक्त से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा यह शो काफी विवादों में भी रहा है। पर सबसे बड़ा विवाद तब हुआ था जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना इस शो के मेकर्स पर भड़क गई थी और मेकर्स को धमकी तक दी थी।