संवाद
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने टोंक में बड़ी कार्रवाई की है। टोंक नगर परिषद आयुक्त अनीता खींचड़ समेत तीन कर्मचारियों को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
रिश्वत की यह राशि बनास महोत्सव के लिए इवेंट कंपनी के बिल पास करने की एवज में ली गई थी।
टोंक नगर परिषद अनीता खींचड़ के साथ ही कनिष्ठ लिपिक सलीम मोहम्मद व सफाईकर्मी ओम देव नागर को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों को एसीबी टीम सदर पुलिस थाने ले गई। एसीबी ने रिश्वत की राशि के साथ साथ बनास महोत्सव के बिलों से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
मीडिया से बातचीत में एसीबी एएसपी हिमांशु कुलदीप ने बताया कि दिसम्बर में हुए बनास महोत्सव में एक कंपनी इवेंट मैनेजमेंट का कार्य किया था, जिसके बिलों के भुगतान करने के लिए नगर परिषद आयुक्त एक लाख रुपए मांगे जा रहे हैं। एसीबी के सत्यापन में शिकायत सही पाई गई है। इस पर शुक्रवार को एसीबी मुख्यालय जयपुर के डीएसपी सुरेश पांडे के नेतृत्व ट्रैप की कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि अनीता खींचड़ नगर परिषद झुंझुनूं, नगर पालिका पिलानी व बगड़ में भी सेवाएं दे चुकी हैं। ये मूलरूप से झुंझुनूं जिला मुख्यालय के रीको की रहने वाली हैं। टोंक में रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद एसीबी टीम ने अनीता खींचड़ के झुंझुनूं स्थित घर पर भी सर्च किया।