आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक और मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपिंदर सिंह जून ने मध्य प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरुआत की.
इस दौरान मध्यप्रदेश में ‘आप’ की मेयर रानी अग्रवाल भी मौजूद रहीं. इस दौरान डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि “आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए मध्यप्रदेश के निवासी 7471111150 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. इन सभी साथियों की मदद से आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से मध्य प्रदेश चुनाव लड़ेगी.