भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 27 फरवरी को शादी के बंधन में बांधने जा रहे है। महाराष्ट्र के कर्जत में 31 साल के शार्दुल प्रेमिका मिताली पारुलकर से शादी करेंगे।शादी के पहले हल्दी सेरेमनी से उनके कुछ फोटोज सामने आ रहे है। हल्दी सेरेमनी के दौरान शार्दुल ने सैराट फिल्म के झिगाट गाने पर डांस किया।
मराठी रीती रिवाज में होगी शादी
खबरों के अनुसार शार्दुल ठाकुर मराठी रीती रिवाज में शादी करेंगे।मुंबई के लिए घरेलू किर्केट खेलने में व्यस्त शार्दुल की जगह उनकी होने वाली पत्नी मिताली ने शादी का पूरा अरेजमेंट किया।मिली जानकारी के नौसर शादी में दोनों ही मराठी ट्रेडिशनल ऑउटफिट पहने दिखाई देंगे।
कौन है मिताली ??
मिताली बिजनेसवुमन है। उन्होंने 'द बेकस ' कंपनी की स्थापना की ,जो मुंबई और ठाणे में है।उनकी कंपनी बेकरी आइटम्स की बिक्री करती है। 2020 में उन्होंने 'आल द जेज -लग्जरी बेकर्स कंपनी भी खोली थी।इस पर भी बेकरी आइटम्स की बिक्री ही होती है।
गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान था
खबरों के अनुसार शार्दुल और मिताली गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे।लेकिन शार्दुल के मैच और क्रिकेट में व्यस्तता के चलते अब वे महाराष्ट में ही शादी करेंगे।शादी में काफी रिश्तेदार को बुलाय है।शादी केबाद मुंबई में ही किर्केटर्स और दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखा जाएगा।मिताली ने जानकारी दी की शार्दुल मुंबई में लीग किर्केट खेलने में व्यस्त थे।24 फरवरी को आखिरी मैच खलने के बाद 25 को ही वह परिवार के सात जुड़ सकेंगे।
जनवरी में खेला था आखिरी मैच
शार्दुल ने भारत के लिए आखिरी बार वनडे इंटरनेशनल मटक खेला था। ये मैच 24 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था।शार्दुल ने इस मैच में 45 रन देकर 3 विकेट लिए। बेटिंग से 3 रन ही बना सके थे।