बिहार में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है. बिहार में होली के बाद सरकार तकरीबन 32000 ग्रामीण महिलाओं को नौकरी देने की तैयारी कर रही है. बिहार में महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सीधी भर्ती होगी.जिसमें बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 32001 पदों पर भर्ती के बारे में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है.जानकारी के मुताबिक बिहार में 1 लाख के करीब पद प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्वीकृत हैं. जिसमें 42 हजार के करीब पद रिटायर या अन्य वजहों से खाली है.इसके अलावा नौकरी छोड़ देने पर कई पद रिक्त चल रहे हैं. तमाम जिलों में एक-एक कार्यकर्ती पर कई केंद्रों की जिम्मेदारी है. 2016 के बाद से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर भर्ती नहीं हुई है. पहले इस की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल हुआ करती थी लेकिन पिछले साल संशोधन होकर शैक्षिक योगिता इंटर पास कर दी गई है. जल्द ही इन पदों पर शासन की स्वीकृति मिलने पर भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी.बता दें कि नीतीश सरकार 2024 से पहले 2023 में बंपर भर्ती निकालकर युवाओं नौजवानों को नौकरी देने की तैयारी कर रही है. यही वजह है कि सीएम नीतीश कुमार ने सभी विभागों से रिक्त पदों की डिटेल मांगी है इसके बाद शासन से उन पदो की अनुमति होते ही विज्ञप्ति निकाली जाएगी. फिलहाल अलग-अलग विभागों की तरफ से खाली पड़े पदों का ब्यौरा शासन को दिया जा रहा है. जिस पर सरकार नौकरियों की भर्तियों की मंजूरी दे रही है.