अनूप नारायण सिंह
पटना। फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता रीजन एडवाइजरी कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह ने आज आरा से युवा संवाद की शुरुआत की। जिसमें भारी तादाद में युवाओं ने सहभागिता की बिना किसी राजनीतिक दल या संगठन के यह संवाद बिहार के 38 जिलों में जाएगा प्रत्येक रविवार को एक जिले में यह संवाद होगा उसके बाद यह अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
पत्रकार अनूप नारायण सिंह ने बताया कि सुबह के सत्र में आरा पहुंचा हूं जहां पर युवाओं से सीधा संवाद हो रहा है यह संवाद इसलिए भी जरूरी है कि बदलाव की एक बड़ी लकीर खींचने के लिए युवा पीढ़ी को संगठित करना है यह संवाद बिहार के 38 जिलों में होना है जिसकी शुरुआत आज आरा से हुई है। आपको हमको और हम सबको यह लगता होगा कि कभी भी परिवर्तन नहीं हो सकता है पर परिवर्तन करने के लिए संगठित होना जरूरी है अगर हम सभी अपने लोभ को त्याग कर समाज हित में बेहतर मंच तैयार करें तो सभी वर्ग और सभी तबके के लोग आपके साथ संगठित होते चले जाएंगे। आम आदमी से सीधे कनेक्ट होने के बाद कई सारे भ्रम दूर होते हैं कुछ लोगों को लगता है कि राजनीतिक विरासत बड़े राजनीतिक दल का सिंबल बाहुबल और धनबल ही राजनीति में आने का एक सशक्त माध्यम है पर जिस दिन आम जनमानस एकजुट होकर यह सोच ले कि उनके वोट की ताकत से ही कोई उनका भाग्य विधाता बनता है तो फिर उनके बीच का आदमी ही क्यों उस परिवर्तन का नायक नहीं बन सकता। रास्ता कठिन है और असाध्य नहीं। उन्होंने कहा कि उनका गृह विधानसभा बनियापुर और लोकसभा महाराजगंज में इस बार प्रयोग होगा। क्षेत्र के सर्वाधिक लोकप्रिय और ईमानदार व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे कठिन कार्य पत्रकार करते हैं जो समाज का आईना होते हैं फिर उन्हें राजनीतिक भागीदारी क्यों नहीं मिलती।