बिहार के पूर्णिया में तेज रफ्तार के कहर ने इंटर की छात्रा समेत चार की जान ले ली। घटना मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा पुल की है। मृतका गंगेली नया टोला निवासी मनोज कुमार की पुत्री साक्षी कुमारी बताई जाती है। जबकि टैंकर में आग लगने की वजह से दोनों बाईक सवार बुरी तरह से झुलस गए जिस वजह से उन दोनों की पहचान तक नहीं हो पाई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्णिया कॉलेज की छात्रा साक्षी अपने पिता मनोज कुमार के साथ इंटर की परीक्षा देने उर्सु लाइन परीक्षा सेंटर जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही मनोज कुमार सड़क के बायीं ओर जबकि साक्षी सड़क के दाहिने तरफ गिर पड़ी। सड़क पर गिरते ही साक्षी को ट्रक कुचलते हुए फरार हो गया। वहीं दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के NH-31 बायपास खाद फैक्टी के पास हुई जिसमें तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि जीरोमाइल गुलाबबाग की तरफ से तेज रफ्तार से एक कंटेनर आ रहा था जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक्सीडेंट होते ही कंटेनर में अचानक आग लग गई जिससे दोनों बाईक सवार बुरी तरह झुलस गए। लोगों ने यह भी कहा कि वे उस समय घायल थे या उनकी मौत उसी समय हो गई यह समझने से पहले ही टैंकर में भयंकर आग लग गई और देखते ही देखते पूरा टैंकर धू-धू कर जलने लगा। इस आग में दोनों बाईक सवार जलकर राख हो गए। स्थिति यह हो गई थी कि बाइक सवार लोगों को पहचाना मुश्किल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अग्निशमन घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक सबकुछ खत्म हो चूका था।तीसरी घटना सरसी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के पास की है जिसमें कोरठबाड़ी निवासी आशुतोष कुमार अपने परिवार के साथ पूर्णिया से रघुनाथपुर गांव जा रहे थे। तभी रघुनाथपुर के समीप सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उस वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। इस जोरदार टक्कर में आशुतोष कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है।