जदयू से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने आखिरकार जदयू की प्राथमिक सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार गलत रास्ते पर चल रहे हैं.
बिहार को बर्बाद होने से बचाने के लिए वो नयी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का गठन किया है. उन्होंने कहा कि जिस लड़ाई की शुरुआत कर्पूरी ठाकुर और शरद यादव ने की थी, उसे जारी रखते हुए वो आगे की राजनीति करेंगे.
कार्यकर्ताओं के खुले अधिवेशन में नयी पार्टी बनाने को लेकर प्रस्ताव लाया गया है, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन के दूसरे दिन नयी पार्टी के नाम और स्वरूप को लेकर फैसला करने का अधिकार उपेंद्र कुशवाहा को सौंपा दिया गया.