AES चमकी बुखार को लेकर विभाग अलर्ट अब तक एसकेएमसीएच में AES के लिए गम्भीर और मौत का कारण बनने वाली AES चमकी बुखार को लेकर इस वर्ष मामले न आए इसको लेकर के स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। पूरे फरवरी और मार्च माह में मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके प्रचार प्रसार के सभी माध्यम से यथा होर्डिंग्स बैनर फ्लेक्स, हैंडबिल पम्पलेट दीवार लेखन स्टीकर , स्लोगन, निबंध, नुक्कड़ नाटक, प्रचार वाहन, रेडियो माइकिंग आदि से जनमानस के बीच इससे बचने का व्यापक प्रसार किया जायेगा।जनवरी माह में दो बच्चो में इसकी पुष्टि हुई थी। जिसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था।