संवाद
दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खान चौक स्थित मुख्य सड़क के किनारे अवस्थित खुले नाले से रविवार की सुवह एक आदमी का शव मिलने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। शव मिलने के काफी देर बाद पहचान की जा सकी। गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। स्थानीय लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे, कुछ लोगों का कहना था कि खुले नाले में गिर जाने के कारण मौत हुई है। परिजनों का आरोप है कि मौत का जिम्मेदार नगर निगम और जिला प्रशासन है। जब से पक्के नाले का निर्माण हुआ है, तब से नाला पर ढक्कन नहीं रखा गया है। शव की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पमरिया टोला निवासी मो. इम्तियाज बारसी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। इम्तियाज वॉल पेंटिंग का कार्य करता था। इधर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि नाले से शव को बरामद किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। फिलहाल यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।