संवाद
जाले। दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के मुरैठा-देउरा बंधौली हॉल्ट के बीच 24 नम्बर रेल गुमती से पश्चिम मंगलवार की सुवह 31 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव दिखा। शव को देखने आसपास के सैकड़ों महिला-पुरुष मौके पर पहुंचे, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। घटनास्थल पर मिले झोला और मृतक की जेब के तालाशी में उसके जेब में एक मोबाईल एवं आधार कार्ड और पेन कार्ड मिला है। जिसके आधार पर युवक की पहचान सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटका, महेशपट्टी गांव के लालबहादुर यादव का पुत्र शिवशंकर यादव है। मृतक के संबंध में लोगों द्वारा कई तरह की बातें कही जा रही है। लोगों का कहना है कि रेल की ठोकर से मौत हुई है। कोई मानसिक असंतुलित बिगरे पागल होने की बात कहता है। वहीं कई लोगों का कहना है कि घटना स्थल पर खून नहीं दिखा, हत्या करके शव को फेक देने की बात कर रहे थे। फिलहाल मुरैठा स्टेशन मास्टर द्वारा एक मृतक का शव रेल लाइन के किनारे मिलने की बात बताई गई है।