पटना: लोकसभा चुनाव में अभी एक पूरा साल बाकी है लेकिन बीजेपी कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती. खासतौर से बिहार की बात करें तो जब से नीतीश कुमार ने एनडीए को दोबारा झटका दिया है, तब से बीजेपी वहां काफी आक्रामक हो गई है. विधानसभा में भी यह झलक देखने को मिल रहा है. अब खबर है कि बीजेपी रामनवमी को बड़े मौके के रूप में भुनाने जा रही है और इसके लिए उसकी पूरी प्लानिंग तैयार कर ली है. बताया जा रहा है कि रामनवमी के मौके पर पूरा पटना भगवामय नजर आएगा. श्रीरामनवमी शोभायात्रा को लेकर गुरुवार को बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया.
बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने श्रीरामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, श्रीरामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के द्वारा हर साल रामभक्तों का सैलाब हम देखते आए हैं. पटना के डाकबंगला चौराहे पर इस बार भी 51 शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं. हर साल अलग-अलग झांकी इसको लेकर देखने को मिलता है, जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है.