अनूप नारायण सिंह
पटना। पटना बदल रहा है पटना में नामी गिरामी ब्रांड के आउटलेट्स तो खुल ही रहे हैं अब मल्टीप्लेक्स का कल्चर भी तेजी से फैलने लगा है इसी कड़ी में पटना के आरपीएस चौराहे से सटे उत्तरी सिरे पर मैक्स वेस्टर्न मॉल के तीसरे तले पर खुला है छोटू महाराज मल्टीफलेक्स।#जानकारी
अगर आप भी हैं सिनेमा देखने के शौकीन और रहते हैं पटना के दानापुर सगुना इलाके में तो आपके लिए है खुशखबरी आरपीएस मोर मैक्स मॉल में खुला है छोटू महाराज मल्टीप्लेक्स, जहां आप देख सकते हैं पूरे परिवार के साथ अपनी मनपसंद फिल्में इस सिनेमाघर में 100 सीटें हैं जो काफी आरामदायक हैं सिनेमाघर वातानुकूलित है सुरक्षित है और सबसे सुकून दाई जानिए कि अगर आप पूरे परिवार के साथ सिनेमा घर में बैठकर सिनेमा देख रहे हैं उसी दौरान आप खाने का ऑर्डर भी दे सकते हैं सिनेमा घर से सटा ही एक अत्याधुनिक रेस्टोरेंट है जहां पर आपको इंडियन चाइनीज वेज नॉनवेज हर तरह के डीस सस्ते दर पर उपलब्ध है। मैक्स मॉल सगुना इलाके का नया हाईटेक शॉपिंग मॉल है जिसके पास अपना पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध है जहां पर कई नामी-गिरामी ब्रांड के आउटलेट्स भी उपलब्ध है साथ ही साथ बच्चों के खेलने के लिए अलग से किड्स जोन भी है।