संवाद
आज दिनांक 07/02/2023 को जापानी एयर-कंडीशनर निर्माता कंपनी, डाइकिन इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक - श्री कवलजीत जावा जी का पटना आगमन हुआ।अवसर था कंपनी के नये एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन।” Blue Edge Cooling Solutions Pvt Ltd “ - Kankarbagh
इस प्रतिष्ठान के मालिक श्री अभिषेक सिंह जी ने बताया की उनकी प्रतिष्ठान पिछले 10 वर्षों से डाइकिन के उत्पाद एवं सर्विस अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है।हज़ारों संतुष्ट ग्राहकों का भरोसा और कंपनी के भरोसेमंद उत्पाद,यही मेरी उपलब्धि है।
इस अवसर पर मौजूद रहे कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारी - श्री कुलदीपक वीरमानी जी ( वरिष्ठ उप निदेशक ), श्री APS गांधी जी ( सर्विस हेड ), श्री कुणाल बसु ( क्षेत्रीय प्रबंधक ), जनाब शारीक अहमद जी ( शाखा प्रबंधक ) ने अपनी गरिमायुक्त उपस्थिति दर्ज कराई।इस अवसर पर कंपनी के सभी सर्विस पार्टनर एवं सेल्स पार्टनर मौजूद रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए, कंपनी के MD, श्री जावा साहब ने कहा, की बिहार में असीम संभावनाएँ हैं, बस ज़रूरत है, यहाँ के युवकों को “ कुशल “ बनाने की, इसके लिए कंपनी ने अपनी Skill- development प्रोग्राम शुरू किया है, जहां बिहार के युवाओं को ट्रेनिंग देकर, उन्हें रेफ़्रीज़रेशन सेक्टर के लिए तैयार किया जाएगा। यह संस्था पटना के “ दीघा - कुर्जी “ क्षेत्र में है।