संवाद
भोपाल, 14 फरवरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश में अब नीला गेहूं भी हो रहा है और उसके निर्यात के ऑर्डर भी मिल रहे हैं।
श्री चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान इंदौर में जी-20 समूह की कृषि बैठक के संबंध में कहा कि उस बैठक में 30 देशों के 89 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। गेहूं निर्यात में मध्यप्रदेश नंबर एक है। अब काले गेहूं के बाद मध्यप्रदेश में नीले रंग का गेहूं भी पैदा हो रहा है। बैठक में उसका स्टॉल भी लगा हुआ है।