अपराध के खबरें

दरभंगा एम्स को लेकर घटिया राजनीति कर रही है राज्य सरकार : तोमर

मखाना अनुसंधान केन्द्र के 22वें स्थापना दिवस में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री 

संवाद 

दरभंगा। भारत सरकार के कृषि एवं कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़े क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रहें है। मणिपुर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का स्थापना इसी का एक उदाहरण है। मंत्री श्री तोमर मखाना अनुसंधान केन्द्र, दरभंगा के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के पूर्वी अनुसंधान परिसर मखाना अनुसंधान केंद्र, दरभंगा (बिहार) में "किसानों की आजीविका में सुधार हेतु मखाना-आधारित कृषि प्रणाली" विषय पर बतौर मुख्य अतिथि विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते दिनों प्रधानमंत्री होली से पूर्व किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि के किश्त भुगतान के लिए 16000 हजार करोड़ रुपया आवंटित किया है। मंत्री ने स्थानीय सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर को कर्मठ बताते हुए कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है और मखाना के विकास, निर्यात सहित अन्य चीजों हेतु भी चिंता करते है। उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद द्वारा उनसे इस संस्थान को पुन: राष्ट्रीय दर्जा देने का आग्रह किया गया है, जिस पर उन्होंने विचार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स पर राज्य सरकार घटिया राजनीति कर रही है, मंत्री ने एम्स को गरीबों के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में 4 एम्स देने का कार्य किया था। वहीं नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 22 एम्स हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को एक लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी गई है, वहीं प्रधानमंत्री जी द्वारा राज्यों के विकास के लिए एक कोष बनाया गया है, जो राज्यों को बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराती है। उन्होंने अपने संबोधन में दरभंगा एयरपोर्ट एवं दरभंगा रेलवे स्टेशन का जिक्र किए। मंत्री ने मखाना अनुसंधान केंद्र के उन्नयन, मखाना की खेती को प्रोत्साहन, प्रोसेस और निर्यात बढ़े इसको लेकर एक और कार्यक्रम करेंगे। वहीं सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन देकर कई मांगे की। जिनमें मखाना अनुसंधान केंद्र, दरभंगा को राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र, मखाना के रूप में उन्नयन (पुनर्स्थापन), मखाना को न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं मखाना मंडी कि व्यवस्था करने, अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिकों एवं अन्य कर्मचारियों की संख्या में यथोचित वृद्धि, वैज्ञानिक उपकरणों एवं शोध के लिए जरूरी भौतिक संरचनाओं (प्रयोगशालाओं) का विकास करने, केंद्र में बाउंड्री वाल का निर्माण, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, कार्यालय वाहन आदि मुहैया कराना आदि शामिल है। कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक और कार्यक्रम के आयोजक एवं संचालक डॉ. अनूप दास, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख मखाना अनुसंधान केंद्र, दरभंगा डॉ. मनोज कुमार, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के दरभंगा हवाई अड्डा पहुंचने पर भाजपाईयों ने स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live