संवाद
पटना। अरवा उसीना पैक्स सरकार के काले कानून के विरोध में पिछले कई महीने से आंदोलनरत भोजपुर राइस मिल ओनर एसोसिएशन के सदस्य शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह से मिलकर उन्हें अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे इस आशय की जानकारी एसोसिएशन के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।भोजपुर जिला में उसीना एवं पैक्स के आरवा राइस मिलों द्वारा पैक्स के धान कुटाई में किए जा रहे कालाबाजारी के जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री बिहार सरकार गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को गुहार आवेदन के माध्यम से किया गया क्योंकि प्रबंध निदेशक राज्य खाद्य निगम पटना के पत्रांक के 1127 दिनांक 4 फरवरी 2023 के माध्यम से सभी उसिना और पैक्स के अरवा राइस मिलों को निम्नांकित तीन बिंदुओं पर जांच करने के लिए भेजी गई है । उसीना एवं अरवा राइस मिलों द्वारा धान कुटाई कर तैयार सीएमआर उत्पादन की मात्रा दूसरा तैयार सीएमआर की मात्रा के मद में कितना विद्युत खर्च हुआ उसका कितना राशि हुआ तीसरा तैयार सीएमआर के मात्रा को एससी को कितना जमा किया गया जिसकी जांच रिपोर्ट 3 दिनों के अंदर भेजने के लिए कही गई थी लेकिन अभी तक इसकी जांच नहीं हुई और ना ही जांच रिपोर्ट भेजा गया इसलिए इसकी जांच की गुहार लगाई जा रही है ताकि जिला में अवैध तरीके से कुटाई के नाम पर कालाबाजारी के द्वारा में जो सीएमआर जमा किया जा रहा है उस पर रोक लगाया जा सके इस आशय की जानकारी राइस मिल एसोसिएशन के जगन्नाथ प्रसाद बबलू प्रसाद साहू संजय कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।