अपराध के खबरें

बिहारी अस्मिता के सवाल और विकास वैभव के समर्थन में सड़कों पर उतरे बिहारी युवा

अनूप नारायण सिंह 
पटना।बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के समर्थन में सोशल मीडिया के बड़े टि्वटर ट्रेंडिंग अभियान के बाद अब बिहार के युवा सड़कों पर उतर गए हैं इसी क्रम में शुक्रवार की शाम पटना के कारगिल चौक पर सैकड़ों की तादाद में युवाओं ने विकास वैभव के समर्थन में जमकर नारेबाजी की तथा गृह रक्षा वाहिनी की डीजी शोभा अहोतकर को अविलंब बर्खास्त करने की मांग राज्य सरकार से की। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही शिक्षाविद और चर्चित समाजसेवी का डॉक्टर प्रीति बाला ने कहा कि सवाल सिर्फ विकास वैभव को गाली देने का नहीं यह गाली पूरे बिहारी आवाम को दी गई है आप कितने भी बड़े पद पर रहे हैं पर आपके लिए सुचिता जरूरी है मैडम के सर पर पद का पावर चल गया है बिहार का अपमान बिहारी आवाम कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता एक तरफ से विकास वैभव जी जैसे ईमानदार अधिकारी को प्रताड़ित करती हैं और दूसरी तरफ उन्हें ही कारण बताओ नोटिस जारी कर देती हैं आज पूरा बिहारी समुदाय इस अपमान के खिलाफ सड़कों पर है अगर सरकार ने अभिलंब कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टे विकास वैभव को प्रताड़ित किया तो जन आंदोलन और उग्र होगा इसके लिए पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेदार होगी यह आंदोलन सोता सपूत है इस कारण से इसका स्वरूप और विकराल हो सकता है आयोजित विरोध प्रदर्शन में सतीश गांधी अमीर अहमद कुमार राहुल कौस्तुभ शिवेश विकास शाही कन्हैया कुमार अभिनंदन यादव समेत सैकड़ों युवा शामिल थे दूसरी तरफ पटना के चर्चित शिक्षक गुरु डॉक्टर एम रहमान ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है उन्होंने कहा है कि बिहार में विकास वैभव एक बड़े यूथ आईकॉन हैं और उनके आदर्शों से प्रभावित होकर बिहार के युवा एक बड़े मुहिम पर निकले हैं ऐसे में उनके आइकॉन को अगर कोई प्रभावित करेगा प्रसारित करेगा तथा बिहारी अस्मिता को ललकारे गा तो फिर बिहार के लोग चूड़ी पहन कर नहीं बैठे हैं। बोरिंग रोड में अमन समिति के बैनर तले धनंजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मोमबत्ती जुलूस निकालकर बिगड़ैल डीजी को सद्बुद्धि देने की भगवान से प्रार्थना की गई इस अवसर पर धनंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहारी अस्मिता को लाल करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा विकास वैभव झूठ नहीं बोल सकते उन पर पूरे बिहारी आवाम को विश्वास है भले में आईपीएस अधिकारी हैं पर अब बिहारियों के मान स्वाभिमान के प्रतीक हैं। आज आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के समर्थन में पटना विश्वविद्यालय क्षेत्र में छात्र संगठनों ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। लेट्स इंस्पायर्ड बिहार के मीडिया कोऑर्डिनेटर अनूप नारायण सिंह ने बताया कि जिस तरह से पूरे बिहार में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ है इस बात को दर्शाता है कि विकास वैभव बिहारियों के लिए क्या चीज है सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री महोदय को खुद इस मामले में हस्तक्षेप कर मामले का पटाक्षेप करना चाहिए तथा बिहारियों को गाली देने वाली अधिकारी को दंडित किया जाना चाहिए

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live