अपराध के खबरें

बिहारवालों सावधान,खूबसूरत लड़कियों के चक्कर में हो सकते हैं कंगाल

संवाद 
सुंदर लड़कियां नेशनल हाइवे पर मांगती थीं लिफ्ट, आगे जाकर लुट जाते थे वाहन मालिक, 11 गिरफ्तार
 गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते एसपी. 
 गोपालगंज. सावधान! अगर नेशनल हाइवे पर लड़कियां आपसे भी लिफ्ट मांगती हैं तो सावधान हो जाइये. बिहार के गोपालगंज पुलिस ने एक ऐसे आपराधिक गिरोह का खुलासा किया है, जो नेशनल हाइवे पर सुंदर लड़कियों के सहारे लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने कुख्यात समेत 11 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो लड़कियां भी शामिल हैं. इनके पास से चार हथियार, तीन चाकू, पांच कारतूस, लूटी गयी ब्रेजा कार, 11 लूटी गयी मोबाइल समेत कई सामान बरामद किये गये हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात की ओर से गठित एसआइटी ने कुचायकोट थाने के सासामुसा के पास गिरफ्तारी की है. एसपी ने बताया कि हाइवे लुटेरा गैंग में शामिल युवतियां हाइवे पर वाहन मालिकों से पहले लिफ्ट मांगती थीं. उसके बाद सुंदर चेहरा और अपनी मोहजाल में फंसाकर वाहन पर बैठ जातीं थीं और आगे जाकर अपराधियों के हवाले कर देती थीं. हथियार के बल पर गैंग के अपराधी वाहन और सामान को लूट लेते थे. ये सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा था. 
जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर हाइवे पर टीम ने जाल बिछा दिया. पुलिस को इस दौरान सासामुसा के पास स्थित शिव मंदिर पर सात अपराधियों के पहुंचे की लीड मिली, इसके बाद छापेमारी कर हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर गैंग के अन्य चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी. एसपी ने बताया कि कुल 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि यह गैंग गोरखपुर से मुजफ्फरपुर तक एनएच-27 पर सक्रिय था और खासकर रात में लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live