अपराध के खबरें

मिलिए मैथिली की मधुर स्वर निशिता झा से

अनूप नारायण सिंह 
पटना।अपने मधुर खनकदार आवाज के दम पर राष्ट्रीय ख्याति अर्जित कर चुकी मिथिला की बेटी निशिता झा मूल रूप से मधुबनी जिले के जयनगर की रहने वाली है लेकिन इनका जन्म पटना में हुआ और यही पर इनकी शिक्षा दीक्षा भी हुई संगीत की विधिवत शिक्षा इन्होंने सबसे पहले अपने मां से ली ।लोकगीतों की प्रारंभिक जानकारी भी उनको अपने परिवार से मिली बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में विशेष रूचि रही 2022 में उन्होंने संगीत में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्रभाकर किया साथ ही साथ मगध महिला कॉलेज पटना से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की संगीत की शिक्षा के साथ ही साथ मंचीय प्रस्तुति भी प्रारंभ हो गई जिसमें बिहार दिवस विद्यापति महोत्सव श्रावणी महोत्सव जानकी महोत्सव अहिल्या महोत्सव सरस मेला बौद्ध महोत्सव सोनपुर मेला जैसे बड़ों मंच पर अपनी प्रस्तुति दी साथ ही साथ मैथिली के परंपरा गीत लोकगीतों को भी इन्होंने मंच के माध्यम से आम जनमानस के बीच में पहुंचाया निशिता करती हैं कि आप जिस परिवेश से हैं वहां की लोक संस्कृति को जरूर प्रमोट करना चाहिए वह अपने पूरे करियर में कभी भी अश्लील डबल मीनिंग गीतों को नहीं गाएंगे मैथिली के लोकगीतों को प्रमोट करने के लिए वे सदैव प्रयास करेंगी और उनका प्रयास होगा कि जो गीत अभी तक लोगों के सामने नहीं आए हैं जो गांव में गाए जाते हैं वैसे गीतों को भी वह मंचों पर गाएं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु को देने वाली निशिता कहती हैं कि यह तो बस शुरुआत है जिस तरह से लोगों का रिस्पांस मिल रहा है अभी लंबा सफर तय करना है। आकर्षक नैन नक्श वाली निशिता कहती हैं कि अभिनय के बारे में अभी सोचा नहीं है पूरा फोकस संगीत पर है और खासकर लोक संगीत पर मिथिला मैथिली की समृद्ध परंपराओं को आगे ले जाने का प्रयास मात्र है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live