महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से उठापटक जारी है. शिवसेना का नाम और पार्टी का निशान तीर-कमान उद्धव ठाकरे से छिन गया है. चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम शिवसेना और पार्टी का चुनाव चिह्न तीर कमान सौंप दिया है. आयोग ने कहा कि एकनाथ शिंदे की पार्टी का चुनाव चिह्न धनुष और तीर बरकरार रखा जाएगा. कहा कि शिवसेना का मौजूदा संविधान अलोकतांत्रिक है. चुनाव आयोग का ये फैसला जहां उद्धव ठाकरे गुट के लिए बड़ा झटका है, तो वहीं शिंदे गुट को बड़ी जीत मिली. विधानसभा में कुल 67 में से 40 विधायकों का समर्थन शिंदे गुट के साथ है. वहीं संसद में 13 सांसद शिंदे गुट के साथ और 7 उद्धव ठाकरे गुट के साथ हैं. केंद्रीय चुनाव आयोग ने इसी आधार पर शिंदे गुट के पक्ष में फैसला दिया है.